राज्यकीय प्राथमिक विद्यालय अखरा स्कुल समय से पहले बंद school

बेतला राज्यकीय प्राथमिक विद्यालय अखरा स्कुल समय से पहले बंद  

बरवाडीह से संवाददाता सोनू कुमार

बरवाडीह प्रखंड के अखरा विद्यालय के साथ साथ बरवाडीह प्रखंड के ऐसे कई विद्यालय है जो समय से पहले बंद कर शिक्षक स्कुल बंद अपने कामो मे निकल जाते है .वही सरकार का आदेश है की वर्ग 1.से 5.तक के बच्चो को भोजन खिलाकर स्कुल से भेजना है साथ ही स्कुल मे शिक्षक को स्कुल के समय तक रहना है लेकिन सभी शिक्षक स्कुल बंद हो जाते है फरार .!

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa