बेतला राज्यकीय प्राथमिक विद्यालय अखरा स्कुल समय से पहले बंद
बरवाडीह से संवाददाता सोनू कुमार
बरवाडीह प्रखंड के अखरा विद्यालय के साथ साथ बरवाडीह प्रखंड के ऐसे कई विद्यालय है जो समय से पहले बंद कर शिक्षक स्कुल बंद अपने कामो मे निकल जाते है .वही सरकार का आदेश है की वर्ग 1.से 5.तक के बच्चो को भोजन खिलाकर स्कुल से भेजना है साथ ही स्कुल मे शिक्षक को स्कुल के समय तक रहना है लेकिन सभी शिक्षक स्कुल बंद हो जाते है फरार .!