रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग से सरिया चोरी करने के आरोप में चार गिरफ्तार, जेल railway

लातेहार: डेमू रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग से सरिया चोरी करने के आरोप में चार गिरफ्तार, जेल

सोनू कुमार लातेहार 

लातेहार : सदर थाना पुलिस ने डेमू रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन भवन से चोरी गये सरिया के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 5 क्विंटल टाटा टिस्कन सरिया व एक सोनालिका ट्रैक्टर बरामद किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों में शिवकुमार उरांव पिता स्व तेतर उरावं, सुशील उरांव पिता भदय उरावं, विनोद उरावं पिता स्व जादू उरांव (तीनों ग्राम हुंडरू, डेमू, लातेहार) दिलीप कुमार पिता बुद्धेश्वर यादव निन्दिर लातेहार शामिल है।

पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डेमू रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन भवन के पास रखे लोहे की सरिया अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किया जा रहा है।

इसी गुप्त सूचना पर एक छापामारी दल का गठन किया गया। जांच के क्रम में छापामारी दल ने डेमू स्टेशन के पास दुमाहानी के पास कुछ लोगों को सरिया जमा करते हुए देखा और कुछ ही दूरी पर एक ट्रैक्टर खड़ा पाया। सरिया जमा कर रहे लोग पुलिस को देख कर भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गयाउन्होंने बताया कि चारों अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे डेमू रेलवे स्टेशन स्थित निर्माणाधीन भवन से सरिया चोरी कर ट्रैक्टर में लोड कर बेचने जा रहे थे। चोरी की सरिया व ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है और चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापामारी दल में सदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक देवानंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार महतो, मोहम्मद शाहरुख, रोहित कुमार महतो और सशस्त्र बल शामिल थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa