बरवाडीह-चिरिमिरी-अंबिकापुर रेल लाइन के निर्माण की डीपीआर के लिए सर्वे का काम शुरू railway

बरवाडीह-चिरिमिरी-अंबिकापुर रेल लाइन के निर्माण की डीपीआर के लिए सर्वे का काम शुरू

सोनू कुमार लातेहार/बरवाडीह

पलामू : सांसद विष्णु दयाल राम के अथक प्रयास से बरवाडीह-चिरिमिरी-अंबिकापुर रेल लाइन के निर्माण की डीपीआर तैयार करने के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है।श्री राम ने बताया कि उक्त रेलवे लाइन के निर्माण के लिए वर्ष 2014 से ही उक्त मामले को लोकसभा में शून्य काल एवं नियम 377 के तहत उठाते रहने, रेलवे जोन एवं मंडल की बैठकों में उठाने, विभिन्न स्तरों पर पत्राचार करने एवं माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत मुलाकात कर अनुरोध किया था।
सांसद ने कहा कि पलामू मंडल के लिए बरवाडीह-चिरिमिरी-अंबिकापुर रेलवे लाइन परियोजना लंबित होने के कारण उक्त क्षेत्र के निवासियों को आने-जाने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

मालूम हो कि उक्त रेल लाइन कई किलोमीटर तक बनी हुई है। इस रेल परियोजना पर करोड़ों रुपए खर्च किये गये हैं, लेकिन वर्षों से इस पर काम बंद था। उक्त रेल परियोजना के पूर्ण होने से न केवल पलामू प्रमंडल के निवासियों को आने-जाने में सुविधा होगी, बल्कि बिहार एवं छत्तीसगढ़ राज्य के संबंधित जिलों के निवासियों को भी आने-जाने में सुविधा होगी।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa