उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में महा घटिया निर्माण. पुणम देवी nirman

उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में महा घटिया निर्माण. पुणम देवी

लातेहार संवाददाता: सोनू कुमार


 लातेहार सदर प्रखंड के  देमु पंचायत ग्राम  सेमरी में जनता के भला के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो रहा है.
निरीक्षण के क्रम में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने देख कर के आश्चर्यचकित हुए.जो बाउंड्री निर्माण बन रहा है.सोल्डिंग में ही  जाली बिछाकर  करके पिलर खड़ा किया जा रहा है.उन्होंने निर्देशित की है इसको तोड़ करके इसको बढ़िया से बनाइए जाय.परंतु ठेकेदार नहीं माना. इजिनियर को भी इस संबंध में जानकारी देने के बावजूद भी उसी में निर्माण कार्य जारी था.आज तोड करके देखें. भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता  से बात किए कि घटिया काम नहीं चलेगा. प्राक्कलन से संबंधित बात किए उसके अनुकूल निर्माण नहीं हो रहा था. अब यह स्वास्थ्य केंद्र रहेगा तो आगे कैसे इलाज करेगा. वहां के मजदूरों से पूछा गया मजदूरों ने कहा कि इट सोलिग पर खड़ा करना ठिकेदार कहे है. मसाला बारह एक से बन रहा है.और सीमेंट जो है  क्वालिटी ठिक नहीं है .बहुत काला है.
 इस संबंध में स्थानीय समाजसेवी पूर्व मुखिया के पति कामेश्वर सिंह से पूछा गया उन्होंने बताया कि निर्माण हम लोग बहुत मांग किए थे तो यह स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है और घटिया निर्माण से भवन कुछ साल में धराशाई हो जाएगी.प्रशासन को चाहिए था कि अच्छा  से अच्छा काम कर वाते..  इनके साथ दिशा के रामदेव सिंह जी सहित गांव के पंचायती जनप्रतिनिधि उपस्थित थे इस भवन निर्माण के कनिया अभियंता अंजनी राय  गाइब थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa