लातेहार: पारिवारिक विवाद में चलती ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दे दी जान
लातेहार संवाददाता सोनू कुमार
लातेहार : सीआईसी सेक्शन के बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड पर बेंदी गांव के पास एक युवक ने चलती ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। मौत का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। युवक की पहचान संजीत सिंह पिता प्रदीप सिंह तुपुखुर्द, लातेहार के रूप में हुई है।
मृतक के चाचा युगल किशोर सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण गुस्साए संजीत सुबह घर से निकला और रास्ते में ही उसने कहीं अपनी मोबाइल फोन फेंक दी। इसके बाद बेंदी के ग्रामीणों से सूचना मिली कि संजीत का शव रेलवे लाइन पोल संख्या 219/27 व 29 के समीप ट्रैक पर पड़ा हुआ है। जिसके बाद लातेहार पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गयी।
इधर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि पारिवारिक विवाद में उठाया गया कदम है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।