सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से हुआ घायल news

सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से हुआ घायल

बरवाडीह से सोनू कुमार की रिपोट

बेतला:- बेतला रोड के कुटमू मोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल ।घायलों में सरईडीह के गंगेश्वर प्रजापति व उनके एक रिश्तेदार तथा कुटमू मोड़ के गणेश प्रसाद के नाम शामिल है। उधर महुआडांड़ से भारत जोड़ो यात्रा के बाद लौट रहे विधायक रामचंद्र सिंह के पुत्र व युथ कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह ने दिखा‌ई मानवता का परिचय अपने वाहन से सभी घायलों को इलाज कराने के लिए बरवाडीह अस्पताल ले गए।वही अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह उर्फ पिंटू भी रहे उपस्थित। सभी घायलों का स्थित सामान्य बताया जा रहा है।

Latest News

सुबह 5 बजे एसडीएम की छापेमारी, बालू चोरों में मची अफरा-तफरी Garhwa