विशुनपुरा
पिपरी खुर्द गांव के जंगल मे अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों पर फारेस्ट विभाग ने कड़ी कारवायी किया है.
इस कारवायी में 10 लोगो का झोपड़ी ध्वस्त किया गया.
मौके पर उपस्थित प्रभारी बनपाल ध्रुप कुमार ने बताया कि पिपरी खुर्द, सारो एवम पातो के जंगलों से बड़े पैमाने पर लकड़ी कटाई की सूचना मिली थी. जिसपर कारवायी करते हुए लगभग 30 बोझा हरा जलावन की लकड़ी एवम 18 टांगी को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त सामग्री को ट्रैक्टर से रमना बन विभाग परिसर ले जाया गया है. उहोंने बताया कि भारतीय वन अधिनियम 1927 की सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कारवायी की जाएगी. मौके पर बनरक्षी प्रवीण शुक्ला सामिल थे.