कृषि ऋण माफी योजना को लेकर किसानों एवं किसान मित्रों की बैठक आयोजित nagar

श्री बंशीधर नगर:--कृषि ऋण माफी योजना को लेकर किसानों एवं किसान मित्रों की बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय में हुई। बैठक में उपस्थित लोगों को कृषि ऋण माफी योजना का लाभ लेने के लिए किये जाने वाले प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई साथ ही इस योजना के लाभुकों की सूची तैयार की गई। वैसे किसान जिन्होंने प्रज्ञा केंद्र से अपना ई केवाईसी कराकर 1 रुपये का टोकन ले लिया है उनका टोकन जमा किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए तकनीकी विशेषज्ञ दयानंद पांडेय ने कहा कि वैसे लाभुक जिनका कृषि ऋण माफी योजना की सूची में नाम है और उनका खाता आधार से लिंक नहीं है वे सर्वप्रथम अपने बैंक में जाकर अपना आधार खाता से लिंक कराए उसके बाद अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक का फोटोकॉपी और राशन कार्ड का छायाप्रति लेकर अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में ई केवाईसी कराते हुए 1 रुपये का टोकन मनी जमा कर टोकन रशीद प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि जिस लाभुक का निधन हो चुका है उनके नॉमनी का आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मृत लाभुक का मृत्यु प्रमाण पत्र का छाया प्रति प्रखंड कार्यालय में जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों का राशन कार्ड नहीं है वे अपना आधार कार्ड एवं पासबुक का छायाप्रति जमा करेंगे। बैठक में किसान मित्र मुकेश शुक्ला, दिलीप पटेल, सुदेश्वर विश्वकर्मा, शिवकुमार राम, अरुण चौबे सहित कई लाभुक उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa