बीडीओ ने किया मनरेगाकर्मियों के साथ बैठक कर मनरेगाकार्यो की समीक्षा
श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने गुरुवार को प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में मनरेगाकर्मियों के साथ बैठक कर मनरेगाकार्यो की समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ ने सभी कर्मियों को योजनाओं को धरातल पर लाने,पंचायतों में खेल के मैदान के लिये जमीन उपलब्ध कराने से संबंधित निर्देश दिया.उन्होंने मुसहर परिवारों का जॉव कार्ड व साक्षरता से जोड़ने का निर्देश दिया
बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों को आवास व मनरेगा लाभुकों का शिविर लगाकर 20 रुपये में दो लाख रुपये का बीमा करने का निर्देश दिया।बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी राजदीप कुमार,सहायक अभियंता अखिलेश कुमार गुप्ता,कनीय अभियंता रंजीत कुमार,अशोक कुमार,जितेंद्र कुमार,बिरेन्द्र यादव,पंचायत सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह,नंद कुमार मेहता,प्रशांत कुमार,ज्ञानचन्द केसरी,रोजगार सेवक आलोक राज,संदीप कुमार,आनन्द कुमार विश्वकर्मा, रामचन्द्र पांडेय,अम्बिका सिंह,श्रवण राम सहित सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित थे।