पूर्वमंत्री लाल हेमेन्द्र प्रताप देहाती के निधन पर
महिला महाविद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया
श्री बंशीधर नगर-पूर्वमंत्री लाल हेमेन्द्र प्रताप देहाती के निधन पर सोमवार को माँ नगीना शाही महिला महाविद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया.शोकसभा में उपस्थित महाविद्यालय कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया.शोकसभा में प्रभारी प्राचार्य कमलेश कुमार,प्रो महमूद आलम,प्रोभरदुल ठाकुर,प्रोअविनाश कुमार,प्रोअनिता,प्रो मीरा देवी,प्रो बबिता,दिलीप कुमार,सबिता कुमारी,हेमंत कुमारी,महाविद्यालय की छात्राएं ऋतु कुमारी,पल्लवी कुमारी,रीना कुमारी,शीतल कुमारी,प्रियंका कुमारी,रीता कुमारी,संगीता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।