मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट
पुलिस ने आर्म्स एक्ट, उत्पाद अधिनियम तथा एक वारंटी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
मेराल थाना पुलिस ने शनिवार को पुलिस ने आर्म्स एक्ट, उत्पाद अधिनियम तथा एक वारंटी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने थाना क्षेत्र के बसरिया गांव निवासी अवधेश राम उर्फ़ अवधेश कुमार रवि उर्फ गुड्डू राम 31 वर्ष पिता सरयु राम को उसके घर से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी नीतीश कुमार के अनुसार अवधेश के ऊपर पंचायत चुनाव के दरमियान मतदान कर्मियों के साथ मारपीट करने, मत पेटी तथा आर्म्स लूटने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दूसरा उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी अभियुक्त भोला साव 37 वर्ष पिता रामजतन साव को दुलदुलवा गांव उसके घर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुराने केस वारंटी भोला साव 52 वर्ष पिता स्वर्गीय सीता साव को पेसका उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।