मकर संक्रांति आज, घटवरिया घाट पर किया गया है मेला का आयोजन
विशुनपुरा
लडू गुप्ता की रिपोर्ट
मकर संक्रांति पर विशुनपुरा मुख्यालय के प्रसिद्ध घटवरिया घाट स्थित शिव मंदिर प्रांगण में भब्य मेला का आयोजन किया गया है.
मकर संक्रांति पर लोग तिल का मिष्ठान खाने की परंपरा के तहत दही, चुरा, तिलकुट, तिलवा आदि का पान कर मेला का लुप्त उठा सकते है.
इस घाट पर लोगो को प्राकृतिक का अद्भुत सौंदर्य देखने को मिलेगा.
चारो ओर से पहाड़ी बन सम्पदा से घिरा यह क्षेत्र कुछ समय के लिए कश्मीर की वादियों का याद दिला देता है.
वही इस जगह से पूरब साइड कुछ दूरी पर बुड़ुकुआ नदी का अद्भुत नजारा दिखने को मिलेगा. जहाँ लोगो का कहना है कि तपती धूप में यह नदी पहाड़ी से बहती है.
विशुनपुरा प्रखंड का यह क्षेत्र काफी मनमोहक वादियों से भरा पड़ा है.
आयोजित मेले में काफी संख्या में लोगो की भीड़ देखने को मिलेगी.
जहाँ युवक, युवतियों के अलावा बच्चे, बुजुर्ग मेले का आनंद उठाते देखे जायेगे.
इस मेले को लेकर घटवरिया बाबा शिव मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष राज बलि, अनिल चन्द्रवँशी, रविन्द्र मिश्रा, अजय प्रसाद यादव सहित लोगो के द्वारा शुद्ध पेयजल, मेला की व्यवस्था करायी गयी है.