विशुनपुरा
लडू गुप्ता की रिपोर्ट
थाना स्थित अर्धनिर्मित सूर्य मंदिर परिसर में बाकी नदी के तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया.
मकर संक्रांति पर लोग तिल का मिष्ठान खाने की परंपरा के तहत दही, चुरा, तिलकुट, तिलवा आदि का पान किया.
इसके बाद बाकी नदी तट पर लगी मेले का आनंद उठाया. मेले में काफी संख्या में लोगो की भीड़ देखी गयी.
मेले में युवक, युवतियों के अलावा बच्चे, बुजुर्ग मेले का आनंद उठाते देखे गये. पूरे दिन मेले में काफी भीड़ लगी रही.
वही मेले में भीड़ को लेकर विशुनपुरा पुलिस गस्त करते नजर आयी. खास कर मेले में यहाँ का प्रसीद गुड़ का लकठो पर लोगो का काफी भीड़ देखी गयी. वही मेले में लगे चरखी का बच्चों ने लुप्त उठाया.
इस मौके पर अर्धनिर्मित सूर्य मंदिर के कार्यकर्ताओं के द्वारा मेला को लेकर एक दिन पूर्व से ही नदी की साफ सफाई किया गया था. कमिटी के द्वारा मेले में पेयजल की व्यवस्था करायी गयी थी.