दबंगों द्वारा नाली को बंद कर पानी की निकासी रोके जाने के खिलाफ पीड़ित परिवार ने कांडी सीओ को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार kandi

साकेत मिश्र
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड छेत्र अंतर्गत गाड़ा खुर्द गांव में दबंगों द्वारा नाली को बंद कर पानी की निकासी रोके जाने के खिलाफ पीड़ित परिवार ने कांडी सीओ को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार है। सीओ अजय कुमार दास को आवेदन देने पहुंची पीड़िता मेतरी देवी, कौशिल्या देवी, चिंता कुंवर, तारा देवी, बसंती देवी, अयोध्या राम, व प्रेमनाथ राम ने बताया की गांव के ही योगेंद्र दुबे व सत्या दुबे द्वारा नाली को बंद कर दिए जाने से पानी का निकासी बंद हो गया है। पानी एक ही जगह जमा होने से दुर्गन्ध फैल रहा है। जो आगे चलकर बीमारी का कारण बनेगा पीड़ित परिवार के लोगों ने सीओ से जल्द पानी की निकासी कराने की गुहार लगाई है इस सम्बन्ध मे सीओ ने कहा कि आवेदन मिला है। मुखिया से बात कर जल्द मामला को सोल्भ किया जाएगा

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa