मझिआंव जोन के विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार को बरडीहा प्रखंड प्रमुख पति ललन यादव द्वारा जान मारने की धमकी दिया गया है,जिसे प्राथमिकी दर्ज के लिए बरडीहा थाना में आवेदन दिया गया है।बरडीहा थाना क्षेत्र के लालगड़ा गांव निवासी सह बरडीहा प्रखंड प्रमुख पति ललन यादव, (पिता चंद्रदेव यादव) पर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने एवं जान से मारने की धमकी देने एवं 10 हजार रूपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज के लिए थाना में लिखित आवेदन विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार के द्वारा दिया गया है। दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि विद्युत विभाग के विद्युत कर्मी सुनील कुमार रजक के फोन पर फोन कर गाली गलौज करते हुए 10 हजार रुपए की रंगदारी मांगने एवं नाम लेकर कनीय अभियंता कमल कुमार को जान मारने की धमकी दी गई है। वहीं पिछले दिनों वे बरडीहा मिडिल स्कूल के पास शिविर लगाकर विद्युत कनेक्शन धारियों का बिजली बिल लिया जा रहा था जिसमें सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य बातें लिखा गया है। साथ ही कनीय अभियंता के द्वारा बताया गया कि पिछले 12 दिसंबर 2022 को अवैध रूप से बिजली जलाते हुए 8 लोगों पर बरडीहा थाना में केस कांड संख्या90/22, धारा 135, 138 भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी,जिसमें लल्लन यादव के पिता चंद्रदेव यादव का भी नाम शामिल था,जो वे सभी लोग अवैध रूप से बिजली जलाते हुए चोरी करते पकड़े गए थे एवं मेरे द्वारा यानी कमल कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी प्रतिशोध में लल्लन यादव के द्वारा जान मारने की धमकी दी गई है। जिससे वे तथा उनके परीवार एवं उनके विद्युत कर्मियों के घर परिवार सभी डरे सहमे हुए हैं। अभिलंब प्राथमिकी दर्ज करते हुए ललन यादव पर शांत कारवाई की मांग की है।इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि कनीय अभियंता कमल कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन मिला है,जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है।