नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे सात IED बम बरामद latehar

लातेहार: नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे सात IED बम बरामद

 संवाददाता: सोनू कुमार लातेहार


लातेहार : जिला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान के दौरान लाटू जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे सात आईईडी बम बरामद किया है। जिसे बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है।एसपी अंजनी अंजन ने गुरुवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने बुढ़ा पहाड़ से सटे जंगलों में विस्फोटक छिपा रखा है। इस सूचना के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जंगल में अभियान चलाया, जहां दो अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखे गए तीन-तीन किलो के छह कुकर बम और एक सिलेंडर बम बरामद किया गया। बरामद बम को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया।

Latest News

ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत Garhwa