विशुनपुरा
लडू कुमार की रिपोर्ट
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के तत्वधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूजा सिंह के नेतृत्व में युवा सप्ताहित कार्यक्रम के तहत मझिगाँवा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार पांडे एवं हनुमान मंदिर युवा क्लब के अध्यक्ष राजा कुमार एवं अंजली कुमारी ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया.
इस दौरान अजित कुमार पांडे के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर चर्चा किया गया.
वहीं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूजा सिंह ने युवाओं को बताया कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है. और भारतीय इतिहास में सबसे प्रभावशाली नेतृत्व युवाओं में से एक थे. उनके विचारों को आज के युवाओं को अपनाना चाहिए.
आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रथम स्थान कंचन कुमारी, द्वितीय स्थान अंजली कुमारी, तृतीय स्थान कंचन कुमारी ने प्राप्त किया.
इस मौके पर हनुमान मंदिर युवा क्लब एवं गर्ल्स युवा क्लब के सदस्य रूबी कुमारी, पुष्पांजलि सिंह, वर्षा सिंह, विनय कुमार चंद्रवंशी, ब्यूटी कुमारी, शशी सिंह, गुंजा कुमारी ,रागिनी कुमारी ,सुनैना कुमारी, पायल कुमारी, चांदनी कुमारी पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक खुशबू कुमारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.