स्वामी विवेकानंदजी की जयंती तथा राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर श्री सदगुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा भब्य तरीके से मनाया गया। garhwa

युग प्रवर्तक, महान विचारक, युवाओं का प्रेरणास्रोत 
स्वामी विवेकानंदजी की जयंती तथा राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर श्री सदगुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा भब्य तरीके से  मनाया गया। महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल ने इस कार्यक्रम का सुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया और युवाओ को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरना लेकर उसको अपने जीवन में उतारने को प्रेरित किया। और विद्यार्थियों को हमेशा अपने जीवन में नवीनतम रहने को प्रेरित किया।
 विवेकानंद के सपनों का भारत  थीम के अनुसार इस कार्यक्रम को महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संचालित किया गया. जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी  भास्कर कुमार ने स्वयंसेवकों  से कहा कि अनुशासन से ही हम  समाज और राष्ट्र में बेहतरी ला सकते है. स्वयंसेवको में अदिति कश्यप ने नृत्य तथा शिवम,टिंकल, जान्हवी ने  भाषण दिया॥
मंच संचालन पुरुषोत्तम सिंह चंदेल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ मनोज पाठक, डॉ राम कुमार प्रसाद, डॉ सरफुदीन सेख , संध्या सलिनी सुंडि ,डॉ परमेश्वर कुमार साहू, डॉ बी पी पांडे, डॉक्टर एसएन उपाध्याय, कुंदन कुमार ,सूर्य देव प्रसाद  एवं स्वंयसेवक शिवम कुमार चौबे, ट्विंकल कुमारी, अनिकेत चौबे ,खुशी कुमारी ,बृजेश कुमार, सोनम कुमारी ,रुकसाना खातून ,अलका तिवारी ,इशिका केसरी, जवाहर कुमार, रोबिन कश्यप ,सोनू कुमार गुप्ता, प्रिया कुमारी और रानी कुमारी आदि स्वयंसेवक मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa