लोगों के बीच फल वितरण किये सीआरपीएफ के महानिदेशक garhwa

 गढ़वा  सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ एसएल थाओसेन रविवार को नक्सलियों के मुक्त हुए बूढ़ा पहाड़ पहुंचे। वहां वह पहुंचकर नक्सलमुक्त अभियान का जायजा लिया। बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों का गढ़ माना जाता था। सीआरपीएफ के जवानों के अलावा झारखंड पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बूढ़ा पहाड़ को नक्सलमुक्त कराया। नक्सलमुक्त अभियान में शामिल जवानों के प्रयासों की उन्होंने प्रशंसा की। वह बूढ़ा गांव और अन्य गांवों में भी पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की।
बूढ़ा पहाड़ को नक्सलमुक्त होने के बाद की स्थिति को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि बूढ़ा पहाड़ को
नक्सलमुक्त करने के बाद से क्षेत्र के विकास में गति आ रही है। स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस भी क्षेत्र के विकास में मदद कर रही है। उस दौरान महानिदेशक ने सीआरपीएफ के सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के बीच कंबल, फल और मिठाइयां बांटी।
 मौके पर सेंट्रल जोन के एसडीजी  वितुल कुमार, सीआरपीएफ के आईजी ऑपरेशन राजीव कुमार, झारखंड सेक्टर के आईजी अमित कुमार, पलामू डिविजन के सीआरपीएफ के डीआईजी विनय नेगी, एसपी अंजनी कुमार झा, सीआरपीएफ 172 बटालियन कमांडेंट
नृपेंद्र कुमार सिंह,  द्वितीय कमान अधिकारी जय प्रकाश सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी सुशील कुमार, उप कमाण्डेंट विकान्त, अपर पुलिस अधीक्षक परिचालन गढ़वा विवेकानन्द, सहायक कमाण्डेंट श्री अश्विनी कुमार, सहायक कमाण्डेंट  कैश प्रकाश, सूबेदार मेजर धीरज पवार 
सहित सी.आर.पी.एफ. व जिला पुलिस बल के अन्य जवान सम्मिलित हुए।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa