लातेहार संवाददाता: सोनू कुमार
लातेहार जिला के बारियातू थाना क्षेत्र के भाटचतरा ग्राम में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई,जिससे पांच लोंग घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमि विवाद को लेकर सुजीत कुमार उम्र 24 वर्ष,बबलू कुमार लोहरा उम्र 26 वर्ष पप्पू कुमार लोहरा उम्र 19 वर्ष वही दूसरा पक्ष सीताराम यादव उम्र 28 वर्ष,खलेश यादव उम्र 40 वर्ष के बीच मचान गाड़ने को लेकर जमकर मारपीट हो गई, जिससे सभी लोग घायल हो गए जिसके बाद सभी घायलों का बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक सुरेश राम के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई वही स्थिति को गंभीर देखते हुए सीताराम यादव को बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। चिकित्सक ने बताया कि सभी घायलो का उपचार के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन को मारपीट की सूचना दे दी गई है।