अंचलाधिकारी निधि रजवार के द्वारा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराई गई है. alaw

विशुनपुरा
भीषण शीतलहर व कड़ाके की ठंड को देखते अंचलाधिकारी निधि रजवार के द्वारा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराई गई है. सीओ के अनुसार तत्काल चार जगहों पर यह व्यवस्था कराई गई है. अन्य जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था कराने को लेकर प्रयास किया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार गांधी चौक, टेम्पू स्टैंड, शंकर मोड़, संध्या मोड़ के समीप अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है.
 अंचलाधिकारी निधि रजवार ने कहा कि ठंड का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ते जा रहा है. इससे खासकर गरीब तबके के लोग, राहगीर खासे परेशान हो रहे हैं. कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa