ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन गढ़वा जिला अध्यक्ष (यूथ)मोजाहिम अंसारी की अध्यक्षता में गढ़वा AIMIM जिला कार्यालय में बैठक सफलता पूर्वक सम्पन garhwa

Aimim- All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen पार्टी की बैठक दिनांक 22/01/2023 को सफलता पूर्वक स्मपन हुआ।
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन गढ़वा जिला अध्यक्ष (यूथ)मोजाहिम अंसारी की अध्यक्षता में गढ़वा AIMIM जिला कार्यालय में बैठक सफलता पूर्वक सम्पन हुआ बैठक में गढ़वा जिला से आए हुए सभी सम्मानित सदस्यो का  स्वागत करते हुए डॉ. एमएन खान ने यह बताया कि प्रत्येक रविवार के दिन पार्टी के लोग जिला के विभिन गांव, पंचायत और वार्ड का दौरा करेंगे और पार्टी की सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और गांव गांव जाकर लोगों को पार्टी के विचारों से अवगत कराने का काम किया जाएगा ताकि आने वाले समय में पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत हो सके जिसका फायदा आने वाले चुनाव में मिलेगा ।
इस मौके पर पार्टी में सदस्यता दिलाया गया। अवध किशोर मेहता, अक्षय राम, अजय कुमार रवि,  अन्य लोग शामिल हुए।
 कार्यालय में उपस्थित AIMIM जिला अध्यक्ष सतेंद्र कुमार रजक 
AIMIM जिला सोशल मीडिया प्रभारी मजहर हुसैन अंसारी
अब्दुल शकूर अंसारी जिला संरक्षक AIMIM 
हाजी नसीरुद्दीन साहब
इबरान अंसारी युवा प्रखंड अध्यक्ष रंका
कामेश कुमार रवि प्रखंड युवा सचिव रंका
खुशदिल अंसारी प्रखंड युवा कोषाध्यक्ष रंका
फारूक अंसारी, हैसियत रजा मुमताज मंजर, खुर्शीद खान रमजान अंसारी इफ्तेखार खान,  आदि लोग उपस्थित थे।

Latest News

ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत Garhwa