चोरी के 6 टन स्क्रैप लदा पिकअप भेन जप्त, दो तस्कर भी धराए news

चकला अभिजीत प्लांट से चोरी के 6 टन स्क्रैप लदा पिकअप भेन जप्त, दो तस्कर भी धराए

लातेहार संवाददाता सोनू कुमार

चंदवा। लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता की अगुवाई में चंदवा पुलिस की टीम में विशेष छापामारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला नवाटोली से एक पिकअप वैन में लोड लगभग 6 टन अभिजीत प्लांट से चोरी का लोहा पकड़ने में सफलता पाई है। अभियान के क्रम में पुलिस दो तस्कर कार्तिक उरांव धाधु बालूमाथ व किरण उरांव नगर चंदवा को पकड़ने में सफल रही है। जिन्हें अग्रतर कार्रवाई के बाद मंडल कारा लातेहार भेज दिया गया। मामले को लेकर चंदवा थाना में कांड संख्या 04/23 में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापामारी अभियान में चंदवा थाना के एएसआई सुनील कुमार राय व चकला पिकेट के जवान शामिल थे।

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa