सतबहिनी विकास समिति के बैनर तले आम जनों के द्वारा 23वें मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर 14 जनवरी शनिवार को एक आवश्यक बैठक
साकेत मिश्र
कांडी : सतबहिनी विकास समिति के बैनर तले आम जनों के द्वारा 23वें मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर 14 जनवरी शनिवार को एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है। इसमें महायज्ञ की तैयारी को अंतिम रुप दिया जाएगा। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति के तत्वावधान में 23वें मानस महायज्ञ की तैयारी के विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श को 14 जनवरी 2023 की बैठक में अंतिम रुप दे दिया जाएगा। मालूम हो कि 28 फरवरी 2001 से पांच मार्च 2001 तक सतबहिनी में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया था। जबकि 2002 से मानस महायज्ञ का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष छह फरवरी की विराट कलश यात्रा के बाद सात से 15 फरवरी तक पूजन, हवन, मानस का पारायण पाठ, परिक्रमा एवं प्रवचन होगा। जबकि 16 फरवरी को महायज्ञ की पूर्णाहुति, भव्य भंडारा एवं विद्वतजनों व संतों की विदाई होगी। इस बीच किसी दिन विद्या कुंड अयोध्या धाम के सिद्ध पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री महंत प्रेमशंकर दास जी महाराज के द्वारा तैयार औषधियुक्त महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। जिसको ग्रहण करने से कई असाध्य बीमारियां ठीक हो जाती हैं। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति के अध्यक्ष समाजसेवी सह राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह व सचिव पं मुरलीधर मिश्र ने समिति के सभी कोटि के सदस्यों व तमाम श्रद्धालुओं से बैठक में भाग लेने की अपील की है। बैठक महामंडलेश्वर जी महाराज की कुटिया के प्रांगण में होगी।