गढ़वा नगर परिषद के रात्रि 15 की संख्या में 15 सफाई कर्मी के बीच कम्बल वितरित किया गया ।Garhwa

लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी की ओर से आज दिनांक 3जनवरी 2022 को रात्रि के 10 बजे चौधराना बाजार में गढ़वा नगर परिषद के रात्रि 15 की संख्या में 15 सफाई कर्मी के बीच कम्बल वितरित किया गया । 
इस कार्य क्रम में अध्यक्ष ला०राजमणि प्रसाद,पूर्व अध्यक्ष सह जेड सी रीजन फोर जोन ए ला० दया शंकर गुप्ता,सचिव ला०राम नारायण प्रसाद, कोषाध्यक्ष ला०सुनील कुमार , विरिष्ट सदस्य ला०लखन प्रसाद कश्यप सहित नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष कुमार केशरी,तथा लाभुक राजकुमार राम , अनिल राम , विक्की ,उमेश राम, नागेंद्र राम ,सुशील राम,शिव नाथ राम ,भुनेश्वर कोरवा, वो बरक्कत अली एवं बड़कू उपस्थित थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa