सद्गुरु ओशो का तीन दिवसीय आवासीय ध्यान साधना शिविर 12 जनवरी से बेतला के टूरिस्ट लॉज परिसर में betla

सद्गुरु ओशो का तीन दिवसीय आवासीय ध्यान साधना शिविर 12 जनवरी से बेतला के टूरिस्ट लॉज परिसर में

सोनू कुमार लातेहर/बरवाडीह


बरवाडीह:- सद्गुरु ओशो का त्रिदिवसीय आवासीय ध्यान साधना शिविर 12 जनवरी से बेतला के टूरिस्ट लॉज परिसर में होगा। उक्त शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से डेढ़ सौ ओशो प्रेमियों के शामिल होने की संभावना है। इस आशय की जानकारी सत्य प्रदीप ध्यान साधना केंद्र पलामू के प्रमंडलीय संचालक स्वामी राधारमण सरस्वती ने रविवार को बेतला में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। वहीं संचालक स्वामी राधारमण ने शिविर का उद्घाटन झारखंड विधानसभा के प्रथम स्पीकर इंदर सिंह नामधारी द्वारा किए जाने की बात बताई। प्रेसवार्ता के दौरान पलामू के ओशो प्रेमी आलोकनाथ जीवन देवेश समेत कई लोग मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa