11 से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह, जागरूकता रथ रवाना latehar

लातेहार: जिले में 11 से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह, जागरूकता रथ रवाना

संवाददाता: सोनू कुमार लातेहार

लातेहार : जिले में 11 से 17 जनवरी तक तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा। उपायुक्त भोर सिंह यादव ने आज सड़क सुरक्षा सप्ताह सप्ताह- 2023 अंतर्गत जागरूकता रथ एवं जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।उपायुक्त ने कहा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक आमजनों तथा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने लोगों से अपील किया किया कि सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रन फॉर सेफ्टी, बाइक रैली, प्रभात फेरी, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित सेमिनार तथा क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, बड़े वाहनों के चालकों के आँख एवं स्वास्थ्य की जाँच इत्यादि आयोजित किया जाएगा।

इस मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।
समाहरणालय से माको डाक बंगला तक सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जागरूकता रैली भी आयोजित किया गया। जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया। जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों सड़क सुरक्षा के नियमों का हमेशा पालन करने का सन्देश दिया गया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa