बाहर कमाने गया युवक पिपरी कला गांव निवासी अनिरुद राम उम्र चालीस वर्ष की मौत हो गयी. yuvak

विशुनपुरा

बाहर कमाने गया युवक पिपरी कला गांव निवासी अनिरुद राम उम्र चालीस वर्ष की मौत हो गयी.

मृतक के परिजनों ने बताया कि दो माह पूर्व उतर प्रदेश के भदोही में कालीन का काम करने गया था. जहाँ अचानक चक्कर आने पर मौत हो गयी. इधर मृतक का शव एम्बुलेंस से सोमवार को गांव लाया गया. शव गांव पहुचते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था. मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन लड़की एक लड़का को छोड़ चल बसा है. मृतक का अंतिम संस्कार बाकी नदी के तट पर किया गया. 




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa