विशुनपुरा
टेम्पू चालक संघ गढ़वा के द्वारा विशुनपुरा टेम्पू स्टैंड परिसर में चालको के बीच एक वैठक की गयी. वैठक की अध्यक्षता अनिल सिंह ने किया.
वैठक में विशुनपुरा चालक संघ का कमिटी गठन किया गया. जिसमे नागेश्वर सिंह को अध्यक्ष, अनिल सिंह को उपाध्यक्ष, महफूज अंसारी सचिव, सकेन्द्र गुप्ता को कोषाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया.
वही इसके बाद विशुनपुरा से बंशीधर नगर के लिए भाड़ा सूची जारी किया गया. जिसमे 50 रु भाड़ा निर्धारित किया गया है.
इस मौके पर रामप्रवेश बिंद, नागेश्वर सिंह, बसंत पासवान सिंह उपस्थित थे.