मझिआंव थाना क्षेत्र के खरसोता पंचायत क्षेत्र कि एक विधवा महिला के साथ दबाव बनाकर काफी दिनों से यौन शोषण के आरोप में मझिआंव थाना ने एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।गिरफ्तार युवक पलामु जिला के पांडू थाना क्षेत्र के रतनाग गांव निवासी सीता राम पासवान का पुत्र बिंदा लाल पासवान है।प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसोता गांव की विधवा महिला एवं गिरफ्तार युवक बिन्दा लाल की रिश्तेदारी थाना क्षेत्र के अधौरा गांव में है।
वही से युवक के द्वारा शादी का झांसा देकर काफी दिनों से दबाव बनाकर यौन शौषण कर रहा था।शादी से इंकार के बाद महिला के द्वारा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। प्राप्त आवेदन के आलोक में मझिआँव थाना कांड संख्या 126/22 दिनांक 15/10/2022 कि धारा TB 376/504/506 IPC के प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्राथमिक अभियुक्त बिंदा लाल पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।