पूर्व मंत्री ने डीसी को पत्र देकर नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग NAGAR

श्री बंशीधर नगर-पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचन्द्र केसरी ने जिले के उपायुक्त को आवेदन देकर श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग किया है उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा गया है कि श्री बंशीधर नगर एक ऐसा जगह है जिसकी पहचान जिला ही नही बल्कि देश स्तर पर भी है।साफ सफाई के मामले में नगर पंचायत की स्थिति बद से बदतर है जगह जगह पर कूड़े का अम्बार लगा हुआ है,चाहे एन सी कम्पनी का गली हो या फिर डॉ सिद्धनाथ प्रसाद की गली हो,बालिका उच्च विद्यालय हो या फिर डाकघर वाला बैल बाजार का गली हो,हर जगह कूड़ा का अम्बार लगा है।साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च किया जा रहा है,

सिर्फ कागज पर धरातल पर कोई कार्य नही होता है.आवेदन में श्री केशरी ने कहा है कि नगर पंचायत का सिटी मैनेजर रवि कुमार सिर्फ अपने कमाई का श्रोत देखते रहते हैं।दिन रात बचौलिया के माध्यम से अपना उगाही में लगे रहते हैं. आवास का पैसा डालना हो तो पहले पैसा चाहिये या नया आवास देना हो तो पहले पैसा चाहिये उन्होंने उक्त सभी मामलों की जांच कराकर सिटी मैनेजर पर कार्रवाई करने तथा साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराने का आग्रह किया है उन्होंने इस आशय की प्रति नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को भी दिया है।



Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda