श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के नया खांड ग्राम स्थित संत स्टीफन चर्च में शनिवार की रात ईसा मसीह का जन्म दिवस आस्था, हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. प्रभु यीशु के जन्मदिवस के पूर्व मेदिनीनगर विसप हाउस फादर मोरिस टोप्पो के द्वारा पूजन कार्य संपन्न कराया गया. बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग एकत्रित होकर चर्च में पूजा किये।मौके पर चर्च के फादर मोरिस टोप्पो ने
प्रभु यीशु को मानवता का उद्धारक तथा गुनहगारों को क्षमा करने वाला सच्चे मसीहा बताया. उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु ने पूरी दुनिया में प्रेम ,दया, क्षमा एवं विश्व बंधुत्व की जो शिक्षा दी उस पर चलकर इंसानियत को अपना सर्वश्रेष्ठ मंजिल मिल सकता है. ईसा मसीह के जन्म दिवस के अवसर पर चर्च को फूल व गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. साथ ही पूरे दिन श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा।प्रभु यीशु के जन्म दिवस के अवसर पर कैंडल जलाकर लोगों ने प्रार्थना किये, साथ ही संता क्लॉज में बच्चों के बीच उपहार भी बांटे.चर्च में प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाती झांकियां भी बनाई गई थी।क्रिसमस दिवस के अवसर पर बच्चे, महिलाएं एवं बूढ़े भी काफी उत्साहित दिखे.पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनंत प्रताप देव संत स्टीफन चर्च पहुंचकर प्रभु यीशु के जन्म दिवस के अवसर पर कैंडल जलाकर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना किया तथा
ईसाई समुदाय के लोगो से मिलकर क्रिसमस की बधाई दिये. उन्होंने कहा कि हमारे यहां सभी धर्म के लोग आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाते है।मौके पर फादर सविस्टियन, फादर प्रदीप पन्ना, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय,अमरनाथ पांडेय,पप्पू सिंह,पंकज कुजूर,प्रकाश कुमार,विक्टोरिया ठेस,कृपा कुजूर, प्रभुदास तिर्की,स्टेफन कुजूर, मैडम इभा, सिस्टर इलेना, सिस्टर अस्तुना, ब्रदर्स गोविंद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।