लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ग्रीन के द्वारा प्रत्येक शनिवार लगातार 27 वॉ सप्ताह जरुरत मंदो के बिच भोजन का वितरण (फूड फॉर हंगर ) इस कार्यक्रम को अग्रवाल परिवार के द्वारा विशुन नारायण अग्रवाल जी की पुण्य स्मृति में किया गया
साथ ही जरुरत मंद बच्चों के बिच कम्बल का वितरण किया गया आज हमलोगो के द्वारा रामासाहु उच्च विद्यालय के मैदान में स्थित झुग्गी झोपड़ी में गुजर बसर करने वाले 150 बूढ़ो बच्चों और महिलाओ के बिच खिचड़ी का वितरण किया गया!
लायन अमित कश्यप ने बताया की लायंस क्लब का Moto ही है we - sarv इसी के तहत लायंस ग्रीन हमेशा जरुरत मंदो की सेवा करता है और इसी कड़ी में आज लगातार 27 वॉ सप्ताह ये आयोजन किया गया है जो निरन्तर चलता रहेगा बहुत ख़ुशी होती है जरुरत मंदो को भोजन प्रदान कर उनके चेहरे की ख़ुशी देखकर उन्हें तुरंत भोजन करते देख़कर हमलोगो के द्वारा शादी की सालगिरह , जन्मदिन , पुण्यतिथि आदि के उपलच्छ में इस तरह का आयोजन किया जाता है कार्यक्रम मे अध्यक्ष -विजय सोनी,प्रोजेक्ट सह चेयरमैन- आशुतोष अग्रवाल, संतोष अग्रवाल,सचिव -हर्ष अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विनय कश्यप, लियो अध्यक्ष अंकुर दुबे, अनूप कुमार आदि उपस्थित थे