55 हजार नगद समेत घर से 5 लाख रुपए कि संपत्ति की चोरी कर फरार हो गए nagar

श्री बंशीधर नगर :-- थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है, विभिन्न इलाकों में सक्रिय चोरों ने घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। चोरों ने सोमवार की देर रात्रि में थाना क्षेत्र के हलीवंता कला गांव निवासी योगेंद्र चौधरी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर से सोना चांदी के जेवर बर्तन कपड़ा व 55 हजार नगद समेत 5 लाख रुपए कि संपत्ति की चोरी कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित योगेंद्र चौधरी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि पुराने घर का दरवाजा बंद कर बगल में ही नया घर में सोने चले गए थे। वही सुबह में बच्चों द्वारा जानकारी मिली कि पुराने वाले घर के मेन गेट का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। 

अंदर जाकर देखा तो सारा सामान तितर-बितर किया हुआ है। उन्होंने बताया कि घर के अंदर का सभी ताला तोड़ा हुआ है वही अलमीरा में रखें 55 हजार नगद समेत लाखों रुपए के सामान गायब है। उन्होंने बताया कि चोरों ने सोने का दो चैन, सोने का 5 पीस अंगूठी, सोने का मन टीका 1 पीस, सोने का नथिया एक पीस, सोने का झुमका,सोने का बाली 1 जोड़ा, टॉप्स सोने का 4 पीस, सोने का मंगलसूत्र तीन पीस, चांदी का पंजा, चांदी का पाजेब 3 पीस, नया साड़ी 10 पीस चोरी कर लिए हैं। 

इधर घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना प्रशिक्षु दरोगा चंद्रदेव कुमार ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच किया। उन्होंने घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। चोर जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे।



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa