पलामू/लातेहार सोनू कुमार
पलामू : जिले में अवैध खनन को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 खननपट्टों को रद्द कर दिया है। इनमें जिले के पाटन, नौडीहाबाजार, सदर मेदिनीनगर, छतरपुर, चैनपुर, हरिहरगंज अंचलों के पत्थर खदान शामिल हैं।
इनके विरुद्ध उपायुक्त को शिकायत मिली थी जिसका संज्ञान लेकर स्थल जांच करायी गयी। रद्द किये गये खननपट्टों के विरुद्ध अनियमितता व लंबे समय से लंबित राजस्व बकाये जैसी शिकायतें मिली थी। वहीं कुछ खनन लीजधारकों के विरुद्ध स्थानीय लोगों के द्वारा उपायुक्त से मिलकर भी शिकायत की गयी थी।
पलामू प्रमंडल की ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें - https://www.gitanshtvnews.com/
मालूम हो कि बीते 9 नवंबर को मेदनीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में गढ़वा एवं पलामू जिले के संयुक्त पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया था।