विशुनपुरा
लडू कुमार की रिपोर्ट
प्रखंड के सारांग पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ अंचलाधिकारी निधि रजवार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा, जिला परिषद सदस्य शंभूराम चंद्रवंशी, प्रभुख दीपा कुमारी, मुखिया ब्यूटी सिंह, प्रखंड बिस सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
शिविर में अंचल, बाल विकास, शिक्षा, पेंशन, आवास, स्वास्थ्य, पशु पालन, बैंक, कृषि सहित कयी विभाग के अलग अलग स्टॉल लगाए गए थे.
वही अंचलाधिकारी निधि रजवार ने सरकार की महत्वकांक्षी योजना सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना-सोबरन साड़ी, धोती- लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड के बारे में लोगो को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का यह दूसरा चरण चल रहा है. इस शिविर के माध्यम से अंतिम व्यवक्ति तक लाभ पहुचाना ही सरकार की उद्देश्य है.
वही बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करना तथा समस्याओं का समाधान करना है. उन्होंने कहा कि शिविर में सैकड़ो आवेदन प्राप्त किये गए है. जांचोपरांत उसका लाभ दिया जाएगा.
इस मौके पर समाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक निशांत कुमार, जेई सह बीपीओ मनोज कुमार, पंचायत सेवक रामप्रवेश सिंह, प्रखण्ड समन्यक नागेन्द्र मेहता, प्रखण्ड समन्यक पंचायती राज सुबोध कुमार, बीटीएम राकेश कुमार, प्रखंड नाजि मुकुल कुमार, वरुण मिश्रा, पिनाकी चतुर्वेदी, नागवंत प्रजापति, राजू कुमार, सीआरपी महेंद्र गुप्ता, भीएलडब्ल्यू राकेश बैठा, मुखिया ललित नारायण सिंह, विधायक प्रतिनिधि अशोक पासवान, जितेंद्र दीक्षित, एएसआई बिनोद कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.