पति देर रात घर पहुंचा तो नाराज पत्नी ने लगाई फांसी, हुई मौत news

गुस्से में बर्बाद हुआ परिवार,
डंडई थाना क्षेत्र के करके गांव निवासी बरकत अंसारी की पत्नी सबीना बीबी  25  वर्षीय अपने ही घर में दुपट्टे से फांसी लगा ली । जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बरकत अंसारी शुक्रवार रात के करीब 10:00 बजे अपने घर पहुंचा । तभी उसकी पत्नी सबीना ने कुछ देर बाद भोजन करने के लिए बरकत से कही। बरकत ने रात का भोजन करने से मना कर दिया और पत्नी से बोला कि कहीं से भोजन करके आए हैं।तभी उसकी पत्नी नाराज हो गई और  दोनों अलग अलग बिस्तर लगाकर सो गए। शनिवार के अहले सुबह बरकत ने अपना मोबाइल फोन चार्ज में लगाने के लिए बिस्तर से उठा तो देखा कि उसकी पत्नी अपने ही दुपट्टा से  घर के कंडी में फांसी के फंदे से झूल रही है। तभी उसने फौरन दुपट्टा काटकर उसे नीचे उतारा। उस दौरान उसकी सांसे चल ही रही थी। लेकिन कुछ ही पल के बाद वह दम तोड़ दी। घटना से आहत होकर बरकत ने अपने परिजनों को जानकारी देते हुए ससुराल वाले लोगों को  त्वरित जानकारी दी और डंडई थाना को सूचना दिया । घटना की सूचना मिलते ही डंडई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और अंतपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया। घटना के मामला में थाना प्रभारी सुनील कुमार पटेल ने बताया कि  बरकत और उसकी पत्नी सबीना बीते रात्रि एक ही कमरे के अपना अपना बिस्तर पर सो रहे थे।सुबह के करीब 4:00 बजे  बरकत ने पाया कि उसकी पत्नी फांसी के फंदे से झूल रही है। बरकत के सूचना पर  हम लोग घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है। आगे की अनुसंधान जारी है ।

Latest News

जलमीनार का सोलर प्लेट आँधी तूफान में टुटा Kandi