श्री बंशीधर नगर-प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती समारोह का आयोजन किया.जयंती समारोह का शुभारंभ धरती आबा बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुये भाकपा के पूर्व जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने कहा कि बिरसा मुंडा ने शोषण विहीन समाज के लिये संघर्ष किया था.वे जल जंगल,जमीन को बचाने के लिये आजीवन संघर्ष करते रहे.उन्होंने कहा कि आज जल,जंगल,जमीन पर खतरा मंडरा रहा है.उन्होंने कहा कि आज संकल्प लेने का दिन है.आने वाले दिनों में संघर्ष तेज किया जायेगा. गणेश सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश की परिसम्पत्तियों को बेचने में लगी है.ऐसी सरकार को बदलने के लिये हम सबो को एकजुट होकर संघर्ष तेज करने की जरूरत है.जिला सचिव राजकुमार राम ने कहा कि आज बड़े पैमाने पर गरीबो की हकमारी हो रही है.उन्होंने कहा कि धनबल के बदौलत चुनाव जीते जा रहे है.भाकपा आने वाले दिनों में जल,जंगल,जमीन की हिफाजत के लिये व गरीबो का हक दिलाने के लिये आंदोलन तेज करेगी.देवीदयाल मेहता ने कहा कि हाल सर्वे खतियान त्रुटिपूर्ण है.इसे रद्द कराने को लेकर आंदोलन किया जायेगा. जयंती समारोह में नगीना पासवान,राम विजय सिंह,कृष्णा गुप्ता,रामनाथ उरॉव,इंद्रदेव घासी,मूर्ति कुँवर,गोपाल यादव,शिवपतिया,शांति देवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.