अलग अलग मामलों में पूर्व नक्सली सहित दो लोग भेजे गए जेल garhwa

मझिआंव: बरडीहा थाना प्रभारी प्रभार पंकज कुमार सिंदुरिया द्वारा अलग अलग मामलों में पूर्व नक्सली सहित दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। इस संबंध में बरडीहा थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिन पहले परिजनों के साथ मारपीट के बाद असलाहा निकालने के मामले में लावा चम्पा गांव के अजय चौधरी को कांड संख्या 75/22, दिनांक 07/10/2022, धारा 323/504/506भादवि एवं 25(1-B) आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया है। बताते चलें कि घरेलू झगड़े में बीच बचाव करने आए एक व्यक्ति पर देशी पिस्टल दिखाकर मारने की धमकी दिया था और फरार हो गया था। दूसरे मामले में आदर गांव के पूर्व नक्सली नेजाम अंसारी को केस संख्या जीआर 368/11के तहत जेल भेजा गया है।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda