नवयुवक कमेटी ने सगमा प्रमुख सह जिला प्रमुख संघ के उपाध्यक्ष अजय साह व अंजुमन कमिटी के सदर गुलाम नबी को माला पहना कर किया समानीत sagma

रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट

सगमा प्रखण्ड के बीरबल गांव के नवयुवक कमिटि ने सगमा प्रखण्ड के प्रमुख अजय साह और अंजुमन कमेटी के सदर गुलाम नबी को माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर किया गया समानित, मौके पर अंजुमन कमेटी के सदर गुलाम नबी ने बताया कि बहुत खुशी कि बात है, कि अजय साह ने ब्लॉक प्रमुख के साथ साथ जिला प्रमुख संघ उपाध्यक्ष भी बने है, अब प्रखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे गढ़वा जिला में नाम रोशन किए है। और हम प्रयास करेंगे कि इसी प्रकार से अपने पंचायत प्रखण्ड जिला का नाम रोशन करते रहे। वहीं पर अजय साह ने बताया कि हम गढ़वा मे प्रमुख संघ उपाध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुनाव जीते है। इसके लिए हम अपने तरफ से प्रखण्ड वासियों व जिला वासियों को बहुत-बहुत बधाई देते है। हम अपने प्रखण्ड वासियों के साथ साथ जिला वासियों के लिए काम के लिए खरा उतरूंगा।

 वही नवयुवक कमिटी के सदर सह बीरबल पंचायत के उपमुखिया मंजूर अंसारी ने बताया कि प्रमुख के साथ साथ जिला प्रमुख संघ उपाध्यक्ष बन जाने से प्रखण्ड सहित जिला तक का काम कराने मे बहुत असान हो जाएगा। मौके पर अंजुम कमिटी के नाईफ सदर शकील अहमद, सेकोट्री मोदसिर अंसारी, खजांची अकबाल अंसारी , गुलशन अंसारी, नवयुवक कमिटी के नईफ सदर सैदा अहमद, सेकोट्री समीम अंसारी, खजांची  कलाम शेख सहित कई लोग मौजूद थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa