बेटी प्रिया कुमारी एलएलबी की पढ़ाई में एनपीयू टॉपर, राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक से हुई सम्मानित,खुशी npu

श्री बंशीधर नगर :– जीएलए कॉलेज परिसर में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश वैस ने नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय से वकालत (एलएलबी) की पढ़ाई में कॉलेज टॉपर रही श्री बंशीधर नगर के वार्ड नंबर 14 स्थित जंगीपुर निवासी अशोक कुमार की पुत्री प्रिया कुमारी को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। राज्यपाल के हाथों प्रिया कुमारी के सम्मानित होने पर श्री बंशीधर नगर में खुशी का माहौल है। आपको बता दे की प्रिया कुमारी का प्रारंभिक पढ़ाई किंडर गार्डन एजुकेशनल कंपलेक्स से हुआ। उसके बाद माध्यमिक पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर श्री बंशीधर नगर से पूरा की। वही नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी मेदनीनगर में एलएलबी की पढ़ाई की। जिसमें प्रिया कुमारी ने एलएलबी में प्रथम रैंक लाकर विश्वविद्यालय टॉपर रही। वर्तमान में प्रिया कुमारी गढ़वा और श्री बंशीधर नगर सिविल कोर्ट में वकालत कर रही है।


प्रिया कुमारी ने बताया की इसका श्रेय अपने गुरुजनों के अलावे पिता अशोक कुमार, माता उर्मिला गुप्ता, भाई विकास कुमार, विशाल कुमार एवं बहन पूजा कुमारी को जाता है। उन्होंने कहा कि किसी बड़ी सफलता को हासिल करने के लिए लक्ष्य रखने की जरूरत है। तभी जाकर किसी बड़े मुकाम को हासिल कर इतिहास बना सकते हैं। उन्होंने कहा की बिना लक्ष्य के जीवन बिना पता लिखे उस लिफाफे के समान हैं जो कभी भी, कहीं भी नही पहुँच पाता। इसलिए सभी छात्र छात्राओं को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने की ओर पहला कदम हैं। इधर एनपीयू विश्वविद्यालय टॉपर हुई प्रिया कुमारी को आजसू पार्टी गढ़वा के नेताओं ने उन्हें सम्मानित कर इस शानदार उपलब्धि एवं सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa