चेंबर की ओर से तीनों दुकान मालिकों को मुआवजा दिलाने का भरपूर प्रयास करूंगा:शम्भू नाथ
श्री बंशीधर नगर :-- भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के समीप बीती रात बुधवार को तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। आगलगी की घटना में तीनों दुकान में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए। घटना बीती रात 1:30 बजे की बताई जा रही है। रात्रि में ही आग की भीषण लपेट देख आसपास के लोगों ने दुकान मालिकों को सूचना दी,सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से बाल्टीओ की मदद से पानी डालकर आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया। वही रात्रि गस्ती कर रहे पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी, दमकल वाहन आने के बाद आग पर काबू पाया गया। गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। आगलगी की घटना में अधौरा निवासी संतोष बैठा का सब्जी दुकान,जंगीपुर निवासी पप्पू चंद्रवंशी का होटल एवं भोजपुर गांव निवासी अनुज कुमार ठाकुर का सैलून दुकान पूरी तरह जल गया है। इस घटना में तीनों दुकान से लगभग 75 से 80 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।वही तीनो दुकान मालिकों ने थाने में आवेदन देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। आग लगने की घटना में पीड़ित संतोष बैठा ने बताया कि वह सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना में लगभग 30 हजार रुपए का सब्जी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए हैं। होटल मालिक पप्पू चंद्रवंशी की पत्नी रंजना देवी ने बताया कि रात्रि 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए इसी दौरान अज्ञात कारणों से दुकान में आग लगने की सूचना रात्रि 1:00 बजे मिला घर से आते तक दुकान में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए थे। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। इधर घटना की जानकारी मिलते हैं। गुरुवार को सुबह में पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर,सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल, उमेश कुमार चाहत, झामुमो नेत्री किरण देवी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लिया। चेंबर अध्यक्ष ने ने कहा की चेंबर की ओर से तीनों दुकान मालिकों को मुआवजा दिलाने का भरपूर प्रयास करेगा। वही झामुनो नेत्री किरण देवी ने थाने में आवेदन देकर पीड़ितों को मदद दिलाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। उधर घटनास्थल पर चर्चा है कि किसी असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।