झामुमो नेता जी निर्मम हत्या पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने शोकसभा का आयोजन किया nagar

श्री बंशीधर नगर-स्थानीय जलक्रांति भवन में झामुमो के केंद्रीय सदस्य अयूब मंसूरी की निर्मम हत्या पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने शोकसभा का आयोजन किया.शोकसभा में कार्यकर्ताओं ने कहा कि झामुमो के केंद्रीय सदस्य अयूब मंसूरी की गोली मारकर निर्मम हत्या की गई है.कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर सजा देने की मांग किया.शोकसभा के अंत मे कार्यकर्ताओ ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया.शोकसभा में प्रखण्ड अध्यक्ष अमर राम,प्रखण्ड सचिव सुरेश शुक्ल,जिप सदस्य बाला रानी,झामुमो के वरिष्ठ नेता अमरनाथ पांडेय,प्रमोद कुमार,मनोज पासवान,आलमीन अंसारी,झामुमो नेत्री नेहा कुमारी,किरण देवी,वेद प्रकाश,बाबूलाल दुबे,अजय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।










Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa