नपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों व मध्यम वर्गीय परिवार के बीच सोलरयुक्त लालटेन वितरण योजना का लोकार्पण करने की मांग
श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र प्रेषित कर श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों व मध्यम वर्गीय परिवार के बीच सोलरयुक्त लालटेन वितरण योजना का लोकार्पण करने की मांग किया है.प्रेषित पत्र में कहा गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र में 17 वार्ड हैं, जिसमे गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले,आदिवासी परिवार के लोगों की संख्या काफी है.मध्यम वर्गीय परिवार के लोगो को भी कुछ लाभ से वंचित रखना पड़ता है.सभी वार्डो को मिलाकर लगभग 7 हजार प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया गया है,जिसमे कुछ मध्यम वर्गीय परिवार वंचित रह गये है,जिन्हें आज तक कोई लाभ नही मिल सका है.वैसे लोगो व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच सोलरयुक्त लालटेन वितरण किया जाना चाहिये ताकि सभी वंचित परिवार इस योजना से लाभान्वित हो सकें. इससे लोगो को काफी राहत मिलेगा।