भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गढ़वा जिला परिषद की बैठक nagar

श्री बंशीधर नगर-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गढ़वा जिला परिषद की बैठक जंगीपुर ग्राम में गणेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक को संबोधित करते हुये गणेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री रेवड़ी संस्कृति की चर्चा कर कल्याणकारी योजनाओं को बन्द करना चाहते है.उन्होंने कहा कि भाजपा के एक वकील ने  सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर किया और कोर्ट ने मुस्तैदी दिखाते हुये तीन सदस्यीय पीठ का गठन कर दिया,याचिका में सरकारी सब्सिडी को बन्द करने की बात कही गई है.उन्होंने कहा कि सहारा इंडिया में 15 करोड़ जमाकर्ताओं के पैसे है,जिन्हें नही दिया जा रहा है.उसमें काम करनेवाले लगभग 12 लाख अभिकर्ता भुखमरी के कगार पर है.उन्होंने कहा कि इस पर सुप्रीम कोर्ट, सेवी को तेज गति से कार्रवाई करना चाहिये. जिला सचिव राजकुमार राम ने कहा कि लाइमस्टोन व डोलोमाइट खदान खुलवाने की दिशा में विधायक व सांसद द्वारा कोई प्रयास नही हो रहा है.खदान बन्द हो जाने से हजारों लोगों का रोजगार छीन गया.उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में लगभग साढ़े तीन लाख पद रिक्त हैं, जिसे भरने की दिशा में सरकार तेज गति से प्रयास नही कर रही है

.श्री राम ने कहा कि राशन की कालाबजारी करने वालो के हौसला बुलंद है क्योंकि भाजपा,झामुमो व व्यापारियों का संगठन उनके साथ खड़ा है.मुफ्त में मिलने वाला राशन विगत तीन माह से लाभुकों को नही मिल रहा है.देवीदयाल मेहता ने कहा कि रघुवर सरकार ने हलसर्वे खतियान लागू कर,गैरमजरूआ भूमि को लैंड बैंक में डालकर किसानों व आम लोगो को मुसीबत में डाल दिया, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.2016 के बाद मालगुजारी रसीद कटना बन्द हो गया.बैठक में आगामी 7 नवम्बर को रांची राजभवन के समक्ष आयोजित धरना को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.बैठक में सर्वसम्मति से देवीदयाल मेहता को जिला का सहायक सचिव व खलील खान को कोषाध्यक्ष बनाया गया.

किसान उपसमिति के लिये देवीदयाल मेहता को संयोजक,श्रीराम,गोपाल यादव,सुरेश प्रजापति व राजकुमार भुइयां को सदस्य,खेत मजदुर्व ट्रेड यूनियन उपसमिति  में गणेश सिंह को संयोजक,विद्या पासवान,इसहाक अंसारी,रामविजय सिंह व खलील खान को सदस्य,आदिवासी महासभा के लिये रामनाथ उरॉव को संयोजक, जगमोहन उरॉव,शिवशंकर उरॉव,बिहारी उरॉव व बच्चन उरॉव को सदस्य तथा महिला समाज के लिये मूर्ति कुँवर को संयोजक,शांति देवी,शिवपतिया देवी,अनिता देवी व कमला देवी को सदस्य बनाया गया।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa