श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 3व 4 में रविवार को पुराना पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी, उपाध्यक्ष लता देवी तथा वार्ड पार्षद ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि तमाम जरूरतमंदों के लिए यह सरकार की अनूठी पहल है.इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं का निदान तत्काल करना है. कार्यक्रम में वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों को तत्काल पेंशन स्वीकृत कर उन लोगों के बीच वितरण किया गया. नगर पंचायत की ओर से मिलने वाली सारी सुविधाओं का लाभ वार्ड वासियों को मिल रहा है.उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं हमेशा प्रयासरत हूँ.यह कार्यक्रम सभी वार्डों में आयोजित किया जाएगा और वहां की समस्याओं का निदान किया जाएगा. आपकी योजना,आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 80 आवेदन प्राप्त हुये.कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार, नगर पंचायत विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, वार्ड पार्षद राजकुमार प्रसाद, रंजन कुमार उर्फ छोटू, नगर पंचायत कर्मी हसीब खलीफा ,आशीष कुमार, नंदन कुमार,अमित पांडेय, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।