हम सबो को संगठित होकर समाज को जागरूक करने की जरूरत है तभी हमारा समाज राजनीति के क्षेत्र में अपना स्थान बना पायेगा:ईश्वरी
दिसम्बर माह में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा:गोरखनाथ चौधरी
श्री बंशीधर नगर-स्थानीय जलक्रांति भवन में गुरुवार को झारखण्ड कुर्मी महासभा के बैनर तले कुर्मी परिवार की बैठक राम विष्णु चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक को संबोधित करते हुये कुर्मी महासभा के जिला संयोजक गोरखनाथ चौधरी ने समाज के लोगो से अपने परिवार के बच्चों को शिक्षित करने पर बल दिया.उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का सामाजिक-आर्थिक विकास सम्भव नही है.उन्होंने कहा कि समाज के लोगो को जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन में उत्तरप्रदेश, बिहार व झारखण्ड के मंत्री,सांसद भाग लेंगे.ईश्वरी चौधरी ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में हमारा समाज काफी पीछे है.हम सबो को संगठित होकर समाज को जागरूक करने की जरूरत है तभी हमारा समाज राजनीति के क्षेत्र में अपना स्थान बना पायेगा.शिक्षा के बल पर ही हमारे समाज को राजनीति में भागीदारी मिल सकता है.बैठक में सर्वसम्मति से झारखंड कुर्मी महासभा के 31 सदस्यीय प्रखण्ड कमिटी का गठन किया गया.जिसमे सर्वसम्मति से सत्येन्द्र चौधरी को अध्यक्ष, प्रदीप कुमार पटेल को सचिव,राजन पटेल को उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार पटेल को कोषाध्यक्ष बनाया गया.कुर्मी महासभा के लिए राम विशुन चौधरी,रामकेश चौधरी,ईश्वरी चौधरी,अनिल प्रसाद,राजाराम चौधरी व देवराज चौधरी को संरक्षक बनाया गया.बैठक में मनोज चौधरी,अंतु पटेल,राजेश्वर पटेल,सुनील पटेल,संजय चौधरी,देवराज चौधरी,विनोद कुमार चौधरी,मणिलाल चौधरी,कमला चौधरी,राजेन्द्र चौधरी,नितेश पटेल सहित बड़ी संख्या में कुर्मी परिवार के सदस्य उपस्थित थे।