नगर पंचायत क्षेत्र के नया खांड ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन nagar

श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 5 व 7 में "आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन नया खांड ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी व अंचलाधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डो में विकास की योजनाएं चल रही है.यह कार्यक्रम सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगो को अवगत कराने तथा योग्य लाभुकों को उन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आयोजित किया गया है.उन्होंने कहा कि आप सभी वार्ड वासी अपनी समस्याओं को लिखितरूप में नगर पंचायत द्वारा लगाए गये स्टॉल पर जमा करावें.आपकी समस्याओं का निदान शीघ्र करने की दिशा में पहल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी वार्डो में पीसीसी पथ व नाली निर्माण का कार्य कराया जा चुका है या कराया जा रहा है.आवश्यकता के अनुरूप और भी कार्य कराए जाएंगे.उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये हम सतत प्रत्यनशील है.अनुमण्डल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार ने कार्यक्रम का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी,विभिन्न प्रकार के पेंशन,खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित कुल 127 आवेदन प्राप्त हुये. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ,वार्ड पार्षद सैमुएल तिर्की,आशीष कुमार नंदन,हसीब खलीफा,कनीय अभियंता उदय शंकर,हरिओम कुमार सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa