श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने सभी स्वयं सेवकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बैठक में बीडीओ ने सभी स्वयं सेवकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन त्वरित गति से होना चाहिये. उन्होंने कहा कि किसी भी पंचायत में किसी भी प्रकार के पेंशन का एक भी लाभुक नही छूटें,पेंशन के लिये किसी भी लाभुक को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़े तथा सावित्री बाई फुले बालिका समवृद्धि योजना के तहत कोई भी बालिका नही छूटे इस बात का ख्याल हरहाल में रखा जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि आप सभी लोग गांव के लोगो को आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के लिए प्रेरित करें .बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह,स्वयंसेवक संगीता देवी,जय प्रकाश कुमार,विपिन कुमार,सत्येन्द्र कुमार,मालती देवी,रजनीश कुमार,अम्बिका प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.