बहला फुसलाकर भगाई गई नाबालिग लड़की को मेराल पुलिस ने बरामद कर लिया meral

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट

मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से बहला फुसलाकर भगाई गई नाबालिग लड़की को मेराल पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही साथ उसके भगाने वाले युवक दीपक कुमार पिता सुनेशवर राम को भी मेराल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा जेल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि उक्त युवक गढ़वा शहर के ऊंचरी मोहल्ले का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार दीपक कुमार ने नाबालिग लड़की को 06/10/2022 को शादी के नाम पर झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले गया था। वहीं पर बताया गया कि वह लड़की को लेकर महाराष्ट्र के पुणे चला गया था। इसी बाबत लड़की के घरवालों ने इस मामले को लेकर मेराल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके पश्चात मेराल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त युवक को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। उक्त बिषय में मेराल थाना कांड सं०-195/22, दिनांक-12/10/22, धारा-366(A) भा०द०वि० में मेराल पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को पुणे से विधिवत बरामद कर चिकित्सक परीक्षण एवं धारा-161, 164 द०प्र०सं० का बयान कराने एवं अभियुक्त दीपक कुमार उम्र करीब -21 वर्ष, पिता सुनेश्वर राम, सा०-ऊंचरी , थाना -गढवा का बताया जा रहा है। वहीं पर बीती रात मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत चेचरिया पंचायत के छपरवार खूर्द गांव में जान मारने की नियत से मनु भूईया एवं छोटू भूईया ने गांव के ही छोटू पासवान पिता राजेश पासवान को बुरी तरीके से पीटा। आलम यह हुआ कि मारपिट में छोटू पासवान का माथा फट गया। परिजनों ने आनन – फानन में उसका इलाज गढ़वा करवाया। जहां पर डाक्टरों ने लगभग चार टांके लगाए। उसी आलोक में लिखित आवेदन के आधार पर मेराल पुलिस ने मेराल थाना कांड सं०- 203/2022 दि०- 19-10-2022 धारा- 341/323/307/379/34 भा०द०वि० के प्राथमिकी अभियुक्त 1.मनु भुईयां 2.छोटु भुईयां दोनों पे०- धर्मराज भुईयां दोनों सा०- छपरवार खुर्द, पो०- अटौला, थाना- मेराल, जिला- गढवा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा जेल भेज दिया गया है।


Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa